मैदान में माहौल गर्म हो और सोशल मीडिया इसका हिस्सा न बने, ऐसा कैसे हो सकता है. सोमवार को मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच हुई बहस का असर उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी दिखाई दिया.
LSG पर जीत के बाद RCB ने ट्वीट किया,"अदब से हराये."
जिसके बाद एलएसजी ने इसका रिप्लाई करते हुए लिखा,“और अदब से ट्वीट भी किया. 1-1 और आशा है कि हम फिर से मिलेंगे. आपकी रात का आनंद लीजिये!"
इस पर जवाब देते आरसीबी ने ट्वीट किया,"जहां तक हमें पता है 3-1, जब तक हम अगली बार न मिलें."
लेकिन आरसीबी का ट्विटर हैंडल यहीं नहीं रुका और उन्होंने आखिर में, कोहली की एक तस्वीर जिसमें आरसीबी के पूर्व कप्तान भीड़ को चुप रहने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, पोस्ट की और ट्वीट किया,"जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा! हमारी 12th मैन आर्मी ने अपना अभिवादन भेजा है.
बता दें कि इससे पहले दोनों के बीच बैंगलोर में खेला गया मैच जीतने के बाद LSG के कोच गंभीर ने भीड़ को इसी तरह शांत रहने का इशारा किया था.
IPL 2023: विराट कोहली ने लिया गौतम गंभीर से बदला, वायरल हुआ रिएक्शन