दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट की शिकस्त के साथ लगातार चौथी हार के बाद कहा कि उनकी टीम ऐसी शुरुआत के बाद हार मान सकती है लेकिन अगर ऐसा किया तो स्थिति और बदतर ही होगी.
अक्षर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘चार हार के बाद हमारे पास दो रास्ते हैं. या तो हम मार मान सकते हैं कि हमने चार मैच गंवा दिए हैं और रन रेट भी खराब है लेकिन अगर हम ऐसा करते हैं तो चीजें और खराब ही होंगी. या फिर हम देखते हैं कि हम अपना रवैया कैसा रखते हैं और अगले मैच की तैयारी कैसे करते हैं.’
उन्होंने कहा,‘हार-जीत से फर्क पड़ता है लेकिन जब हम इस तरह की स्थिति में निराश होते हैं कि चार मैच हार गए हैं, रन रेट नहीं हैं, क्वालीफिकेशन का क्या होगा तो स्थिति और खराब होती जाएगी. जो प्रदर्शन चाहिए आप वह प्रदर्शन नहीं कर पाओगे इसलिए मुझे लगता है कि अपना रवैया और सकारात्मकता काफी जरूरी है.’
अक्षर ने कहा कि टीम के पास पर्याप्त अनुभव वाले घरेलू खिलाड़ी हैं लेकिन टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा, ‘हमारे घरेलू खिलाड़ियों को अनुभव है. यश धुल अंडर-19 खेला है और ललित यादव दो-तीन साल से लगातार दिल्ली के लिए खेल रहा है. बस सब लोग एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे. हमारा संयोजन भी लगातार बदल रहा है जिससे थोड़ी परेशानी हो रही है.’
मैच के बारे में अक्षर ने कहा, ‘कोच, कप्तान और थिंक टैंक इस बारे में बात करेगा कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं. निजी तौर पर मेरी भी थोड़ी गलती थी. दस गेंद बची थी तो अगर मैं टिका रहता तो और रन बन सकते थे लेकिन मैं अच्छी लय में था तो सोचा कि अगर मैंने पहली गेंद पर बड़ा शॉट मार दिया तो गेंदबाज दबाव में आ जाएगा.'
उन्होंने कहा, ‘इस पिच पर नए बल्लेबाज के लिए आते ही शॉट खेलना आसान नहीं था. लेकिन हम चौके-छक्के मारने की कोशिश करने की जगह एक-दो रन लेकर बाकी बची 11 गेंद में 11-12 रन भी बना सकते थे. अगर हम 180 के आस-पास पहुंच जाते तो स्थिति कुछ और हो सकती थी.’
Ravi Shastri: दीपक चाहर के चोटिल होने पर भड़के रवि शास्त्री! जमकर लगाई क्लास