RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फैंस पूरे देश में फैले हुए हैं. वह जहां भी जाते हैं, फैंस उनके पीछे-पीछे चले आते हैं और सोमवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
जब एलएसजी 127 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब एक आदमी मैदान में घुस गया और विराट कोहली के पैर छू लिए और उन्हें गले भी लगाया. भले ही मैच के बाद कोहली और LSG के हेड कोच गौतम गंभीर के बीच कहासुनी हो गई थी लेकिन 34 वर्षीय कोहली इस घटना के दौरान काफी शांत और विनम्र दिखाई दिए. वो बिलकुल भी गुस्सा नहीं हुए. इस घटना के कारण मैच को बीच में ही रोकना पड़ा था.
IPL 2023: महज 108 रनों पर सिमटी लखनऊ की टीम, 18 रनों से जीती RCB