चोटिल होने के कारण आईपीएल के चार मैचों में नहीं खेल पाने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर खेलने के लिए बेताब हैं. उन्होंने कहा कि वह मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए खुद को सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रखने का प्रयास कर रहे हैं.
IPL 2023: कप्तान बनते ही विराट कोहली से हुई चूक, कर दिया था ये ब्लंडर
मुंबई को अब अगला मैच पंजाब किंग्स से खेलना है और इससे पहले आर्चर ने कहा कि अभी वह अच्छा महसूस करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. बता दें कि आर्चर मुंबई की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले मैच में खेले थे लेकिन इसके बाद उन्हें कोहनी की चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा.
उन्होंने कहा, 'कभी ऐसे पल भी आ रहे हैं जब आपको लग रहा है कि यह वास्तव में गंभीर है. मैं नहीं जानता कि मेरा अगला मैच कौन सा होगा लेकिन मैं खुद को सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रखने का प्रयास कर रहा हूं.'