एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से मिली करीबी शिकस्त के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल मीडिया से मुखातिब हुए.
36 गेंदों में 76 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले मैक्सवेल ने कहा कि अगर उनमें या कप्तान डूप्लेसी में से कोई एक भी टिका होता तो शायद परिणाम अलग होता.
उन्होंने अपने होम क्राउड के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा,'हाँ, वह बहुत लाउड था. यह बहुत बढ़िया था. मुझे उस आखिरी ओवर में एक विकेट लेने और जडेजा को आउट करने के लिए बुरा लगा. काश ऐसा नहीं हुआ होता और उन्हें बाहर आकर बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन हां, क्या माहौल था. मुझे लगता है कि हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि घरेलू दर्शकों के सामने खेलकर वापसी करने में सक्षम हुए. यह, यह भी दिखाता है कि हमने पिछले कुछ वर्षों में क्या मिस किया है और कई आईपीएल प्रशंसकों के लिए दिल तोड़ने वाला है कि वे अपने खिलाड़ियों को अपने घरेलू स्टेडियम में नहीं देख पाए हैं और उन्हें चीयर करते हुए बाहर आते नहीं देख पाए हैं. इतना जुनून, आप उन्हें सड़कों पर लाइन लगाते हुए देखेंगे. यह कुछ ऐसा है जो हम अपने घर ऑस्ट्रेलिया में भी नहीं देख सकते. इसलिए हमारे लिए, यह बेहद खास है और भले ही हम आज रात हार गए, यह अद्भुत दृश्य था, कुछ ऐसा जिसका हिस्सा बनना शानदार था.'
IPL 2023: RCB के पूर्व कप्तान Kohli को लगा बड़ा झटका, आचार संहिता तोड़ने के लिए लगा जुर्माना