महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांचवां खिताब हासिल कर लिया. इस मैच में रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई.
IPL 2023 final : हार के बाद भी हार्दिक ने जीता दिल, कहा- मैं धोनी के लिए खुश हूं
टीम को जीत दिलाने के बाद जडेजा पूरे मैदान में घूमकर जश्न मनाने लगे और इसके बाद दौड़कर धोनी के पास गए, जहां धोनी ने उन्हें गले लगा लिया. इसके साथ ही यह तय हो गया है कि धोनी और जडेजा के बीच सबकुछ ठीक है.
बता दें कि कुछ दिन से यह कयास लगाए जा रहे थे कि इन दोनों खिलाड़ी के बीच कुछ दिक्कतें चल रही हैं. मैच के बाद जडेजा ने कहा कि वह यह जीत एमएस धोनी को समर्पित करना चाहेंगे.