पंजाब के खिलाफ चोटिल होने वाले लखनऊ के प्लेयर मार्कस स्टोइनिस ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा कि उनकी उंगली अब बेहतर है लेकिन चोट की गंभीरता जानने के लिए स्कैन कराना पड़ेगा. मालूम हो कि गैंदबाजी के दौरान कॉट एंड बोल्ड की कोशिश करते हुए स्टोइनिस की उंगली में चोट लगी थी और वो काफी दर्द में दिखे थे.
फिजियो की जांच के बाद स्टोइनिस को ग्राउंड से भी बाहर जाना पड़ा था. बता दें कि स्टोइनिस की 40 बॉल में 72 रनों की तूफानी पारी की बदौलत लखनऊ ने स्कोरबोर्ड पर विशाल 257 रन लगा दिए और पंजाब को 56 रनों से करारी शिकस्त दी.