आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होने वाला है. इस नीलामी के लिए कई बड़े खिलाड़ियों ने खुद को उपलब्ध रखा है, जिसमें एक नाम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का भी है. उन्होंने अपना नाम आगामी ऑक्शन के लिए दिया है. रूट पर बड़ी फ्रेंचाइजियां बोली लगाकर उन्हें टीम में शामिल कर सकती हैं.
वनडे और टी-20 के बाद अब टेस्ट में 'आग' लगाएंगे Suryakumar Yadav, इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका
इसको लेकर जो रूट ने कहा कि वह आईपीएल में खेलने की सोच रहे हैं. अगर उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल होने का अवसर मिलता है तो यह शानदार होगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस फॉर्मेट से पूरी तरह से हट गए हैं, क्योंकि उन्हें इस फॉर्मेट में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला.
उम्मीद की जा रही है कि जो रूट को अपनी टीम में शामिल करने के लिए गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइनजर्स हैदराबाद जैसी बड़ी फ्रेंचाइजियां बोली लगा सकती है. बता दें कि जो रूट ने 2018 के आईपीएल के लिए अपना नाम दिया था. लेकिन उनमें किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और नीलामी में वह अनसोल्ड रहे थे. रूट ने पिछले कुछ सालों में कई उपलब्धियां हासिल की है. यही वजह है कि इस साल उम्मीद की जा रही है कि उन्हें कोई न कोई खरीददार जरूर मिल जाएगा.