IPL 2023: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा- अब धोनी को हो जाना चाहिए रिटायर

Updated : May 11, 2023 14:27
|
Vikas

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने धोनी को IPL से रिटारमेंट लेने की सलाह दी है. कपिल देव ने कहा कि मुझे लगता है कि धोनी को इस सीजन के बाद क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए क्योंकि उनके प्रदर्शन में कमी आने से उनके फैंस को काफी निराशा होगी. माही का इंडियन क्रिकेट में काफी योगदान है लेकिन ये मेरा ऐसा मानना है कि उन्हें अब क्रिकेट को गुड बाय कह देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि आप 40 की उम्र में 25 साल के लड़के की तरह नहीं दिख सकते..हां, माही में अभी भी पहले जैसा ही जोश दिखता है लेकिन उनकी बॉडी मूवमेंट अब उस तरह की नहीं दिखती...पूर्व कप्तान ने ये भी कहा कि उनके घुटने और कमर में समस्या है लेकिन फिर भी इंजरी के बावजूद वो गेम को काफी अच्छी तरह से कंट्रोल कर रहे हैं जो तारीफ के काबिल है. 

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवान मना रहे 'ब्लैक डे', लोगों से की ये अपील

मालूम हो कि IPL के इस सीजन शुरू होने से पहले ही माना जा रहा था कि ये माही का आखिरी सीजन हो सकता है लेकिन उन्होंने खुद अपने संन्यास की सारी ख़बरों को नकार दिया था. बता दें कि CSK और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले के दौरान धोनी ने कमेंटेटर डैनी मॉरीसन को जवाब दिया था कि मेरे रिटायरमेंट के बारे में आपने सोचा है, मैंने नहीं. दरअसल, डैनी मॉरिसन ने महेंद्र सिंह धोनी से पूछा था कि क्या आप अपने लास्ट सीजन का मजा ले रहे हैं या नहीं, जिसके जवाब में धोनी ने ये रिप्लाई दिया. 


इससे पहले भी धोनी से लगातार रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछे जा रहे थे और काफी चर्चा की जा रही थी जिस पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आपत्ति जताई थी. सहवाग ने कहा था कि रिटारयमेंट का फैसला पूरी तरह से उनका अपना है और उन्हें ही ये कॉल लेने देनी चाहिए. सहवाग ने कहा था कि रिटायरमेंट को लेकर धोनी पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाना चाहिए. 

Mahendra Singh DhoniKapil DevChennai Super KIngsIPL 2023

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video