पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के शुभमन गिल की तारीफ में किए गए एक ट्वीट से विराट कोहली के फैंस काफी नाराज हो गए. दरअसल, गांगुली ने ट्वीट किया कि यह देश क्या प्रतिभा पैदा करता है. शुभमन गिल.. वाह.. दो हिस्सों में दो शानदार पारियां.. आईपीएल.. टूर्नामेंट में क्या मानक हैं. दादा का यही ट्वीट कोहली फैंस को पसंद नहीं आया और कमेंट में लिखा कि आपने क्रिकेट को बांट दिया क्योंकि आपको कोहली को भी मेंशन करना चाहिए था क्योंकि विराट ने भी जबरदस्त पारी खेलते हुए शतक जड़ा.
Neeraj Chopra World No. 1 : नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, बने दुनिया के नंबर वन जैवलिन थ्रोअर
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि कोहली ने भी लगातार दो शतक जड़े, दादा. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के बाद सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक लग रहा था क्योंकि दोनों ने अच्छे से हाथ मिलाया था. मालूम हो कि सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं.