पूर्व भारतीय खिलाड़ी करसन घावरी ने शुभमन गिल की तारीफ की है साथ ही पृथ्वी शॉ को सलाह भी दी है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में घावरी ने कहा कि शुभमन गिल ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी से लग रहा है कि वो बिना थके अपनी बैटिंग पर काम कर रहे हैं जबकि पृथ्वी शॉ ने ऐसा नहीं किया.
घावरी बोले कि पृथ्वी शॉ को लगता है कि वो स्टार हैं और कोई उन्हें छू नहीं सकता. उन्होंने कहा कि आपको अनुशासन और गुड टेम्परामेंट की जरूरत के साथ ही खुद पर लगातार काम करने की भी जरूरत है. गिल और शॉ दोनों ही सेम एज के हैं और अभी कुछ नहीं बिगड़ा. गिल ने अपनी कमियों पर काम किया है लेकिन शॉ ने नहीं जबकि वो अभी भी अपने वीक एरिया में काम कर सकते हैं क्ंयोंकि उनमें ऐसा करने की क्षमता है.