IPL का पहला शतक जड़कर सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. कोलकाता के खिलाफ 100 रन की नाबाद तूफानी पारी के बाद हैरी ब्रूक ने कहा कि वो अपने आलोचकों को चुप कराकर काफी खुश हैं.
ब्रूक बोले कि आज कई इंडियन फैंस सोशल मीडिया पर मेरी इनिंग की तारीफ कर रहे हैं लेकिन यही लोग कुछ दिन पहले आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से मेरी आलोचना कर रहे थे...सच कहूं तो मैं ऐसे सभी लोगों को चुप कराकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में मेरे खराब फॉर्म के बाद परिवार वाले वापस अपने देश लौट गए थे लेकिन मेरी गर्लफ्रेंड ने यहीं रुकने का फैसला किया और आज उसने ग्राउंड पर मेरी इस इनिंग का लुत्फ उठाया.