Super saturday के पहले मुकाबले में गुजरात की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी. इस मुकाबले में एक दिलचस्प कंटेस्ट भी देखने को मिलेगा और वो होगा स्पिन गेंदबाजों का. जहां राशिद खान गुजरात की जान हैं तो वहीं रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं.
बात अगर रवि बिश्नोई के इस सीजन की करें तो उन्होंने छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है जबकि अमित मिश्रा भी 3 विकेट चटका चुके हैं. रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा के लिए जाहिर तौर पर होम एडवांटेज भी काम करेगा, ऐसे में ये दोनों गेंदबाज अपनी फिरकी के बूते गुजरात टाइटंस के बैटिंग ऑर्डर को परेशान कर सकते हैं. मिश्रा और बिश्नोई की जोड़ी का लय में होना भी गुजरात की जीत का बड़ा रोड़ा बन सकता है.