IPL 2023: गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा रविवार की शाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे. साहा ने भले ही लखनऊ के खिलाफ 81 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन, उनके चर्चा में रहने के पीछे का कारण उनकी बल्लेबाजी नहीं बल्कि गलत ढंग से ट्राउजर पहनना थी.
लखनऊ के खिलाफ 43 गेंदों में शानदार 81 रन बनाने वाले साहा की पैंट ने सबका ध्यान खींचा. 38 साल के विकेटकीपर साहा दूसरी पारी में जब विकेट कीपिंग करने के लिए आए तो आनन-फानन में वो उल्टी पैंट पहनकर मैदान पर आ गए थे. जो तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
IPL 2023: विराट के साथ तकरार के बाद नवीन उल हक का ये पोस्ट हो रहा वायरल...
वायरल हो रही तस्वीरों में साहा को अपनी पैंट उल्टी पहने हुए देखा जा सकता है. ट्विटर पर फैंस साहा की तस्वीर को शेयर करते हुए जमकर कमेंट कर रहे हैं.