डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने बेशक पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीत के साथ आगाज किया हो, लेकिन इसके बावजूद टीम की टेंशन बढ़ गई है. दरअसल इस मैच में टीम के अहम बल्लेबाज केन विलियमसन को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई.
IPL 2023: अरिजीत सिंह ने छूए MS Dhoni के पैर, उमड़ पड़ी भावनाएं
विलियमसन शानदार बैटिंग कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ का कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गए. उनका पैर जैसे ही जमीन पर गिरा, वैसे ही उनके घुटने में चोट लग गई. वह जमीन पर गिर गए और दर्द से कराहाने लगे.
इसके तुरंत बाद टीम के फिजियो उनके पास आए और फिर विलियमसन को मैदान से बाहर ले गए. बताया जा रहा है कि विलियमसन के दाएं घुटने में चोट लगी है. हालांकि, केन विलियमसन की चोट कितनी गंभीर है, यह जांच के बाद पता चल पाएगा.