आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस की भिड़त चेन्नई सुपर किंग्स से होगी. इस मैच में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी गुजरात के ओपनर शुभमन गिल के बल्ले पर रोक लगाना चाहेंगे, जो इस समय जोरदार फॉर्म में हैं.
'16 सीजन 0 ट्रॉफी', 3 कारण आखिर क्यों IPL नहीं जीत पाती आरसीबी
गिल मौजूदा सीजन में 2 शतक की मदद से 680 रन बना चुके हैं. इसके साथ ही वह इस समय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में फाफ डु प्लेसी के बाद दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि सीएसके के लिए राहत वाली खबर यह है कि गिल का बल्ला चेपॉक स्टेडियम में रनों के लिए तरसता है.
गिल चेपॉक में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. उन्होंने यहां 4 मैचों में लगभग 20 की औसत से सिर्फ 78 रन ही बना सके हैं. इसमें एक भी फिफ्टी शामिल नहीं है. इस दौरान उनका टॉप स्कोर 33 रहा है. क्वालीफायर जैसे अहम मैच में सीएसके चाहेगी कि गिल का बल्ला शांत ही रहे.