गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 129 रनों की जोरदार शतकीय पारी खेली. गिल ने अपनी इस पारी में मुंबई के किसी भी गेदबाजों को नहीं बख्शा और मैदान के चारों तरफ रन बटोरे. उन्होंने इस दौरान 49 गेंदों पर शतक पूरा किया. गिल ने 60 गेंदों पर 129 रन बनाए और इस बीच लंबे शॉट खेलने की अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और 10 छक्के लगाए.
गिल ने इस बीच साई सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 138 रन की साझेदारी की. गिल का यह सीजन का तीसरा शतक है. गिल ने इस पारी के दौरान अपने टी20 करियर का बेस्ट स्कोर भी बनाया.अपनी इस धांसू पारी के दम पर गिल ने ऑरेंज कैप भी हासिल कर ली है. उनके अब इस सीजन में 851 रन हो गए हैं.
गिल से पहले पहले इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस थे, जिनके नाम 730 रन दर्ज हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली 639 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. विराट के बाद डेवॉन कॉनवे 625 रनों के साथ चौथे और यशस्वी जायसवाल 625 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं.