इयान मॉर्गन ने कहा कि संजू सैमसन को भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहिए. हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके इयान मॉर्गन रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच में सैमसन की बेहतरीन बल्लेबाजी से प्रभावित थे.
सैमसन ने 32 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 55 रन बनाए. मॉर्गन ने संजू के बारे में जियो सिनेमा पर कहा,'जिस आसानी और शानदार तरीके से उन्होंने खेला है, यह विश्वास करना कठिन है कि वह अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलता है. उनके पास जो टाइमिंग और पावर है, वह बैकफुट के शॉट्स से आते हैं, वह अविश्वसनीय है.'
IPL 2023: SRH से RR के कप्तान Sanju का खास लगाव, इस लिस्ट में Kohli और Dhoni से भी आगे