शनिवार को सीजन का अपना पहला मैच खेलने उतरे हरप्रीत सिंह भाटिया भले ही पीबीकेएस के लिए ज्यादा रन नहीं बना पाए लेकिन उन्होंने मैदान पर उतरते ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल हरप्रीत 10 साल और 332 दिनों के बड़े अंतराल के बाद कोई IPL मैच खेल रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के इतिहास में दो मुकाबले खेलने के बीच सबसे लंबे अंतराल का रिकॉर्ड बना लिया. इससे पहले उन्होंने 19 मई, 2012 को पुणे वारियर्स के लिए अपना पिछला IPL मैच खेला था.
बता दें कि ये 31 वर्षीय क्रिकेटर एक नीलामी में अनसोल्ड रह गए थे जब एक फ्रेंचाइजी उनके और हरमीत सिंह के नाम को लेकर कंफ्यूज हो गई थी, जिसे रेलवे प्लेटफॉर्म पर कार चलाने के लिए गिरफ्तार किया गया था.
IPL 2023: लखनऊ पर जीत से प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची पंजाब, जानें कौन सी टीम है टॉप पर