सोमवार को RCB और LSG के हाई स्कोरिंग मैच का निर्णय आखिरी बॉल पर हुआ जहां लखनऊ की टीम विजेता बनी. इस हाई स्कोरिंग मैच की आखिरी बॉल पर जो हुआ, वो अब विवादों में है और सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, आखिरी बॉल पर लखनऊ को जीत के लिए 1 रन की दरकार थी और नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्पिन बॉलर रवि बिश्नोई मौजूद थे...जैसे ही हर्षल पटेल आखिरी बॉल का रनअप लेते हुए आए, वैसे ही रवि बिश्नोई अपनी क्रीज छोड़ते हुए एक रन लेने को दौड़ पड़े.
रवि बिश्नोई के पहले क्रीज छोड़ने को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने ट्वीट कर तंज कसा है. हर्षा भोगले ने ट्वीट किया कि बिश्नोई जल्दी क्रीज छोड़ रहे थे, कुछ मूर्ख लोग अभी भी कह रहे हैं कि आपको नॉन स्ट्राइकर को रनआउट नहीं करना चाहिए था?
हर्षा भोगले के इस ट्वीट पर क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने ट्वीट किया कि अगर बैट्समैन इस तरह जल्दी क्रीज छोड़ते हुए अनफेयर एडवांटेज लेने की कोशिश करे तो 6 रनों की पेनल्टी लगा देनी चाहिए ताकि किसी तरह की कंट्रोवर्सी ना हो सके.