शानदार शतक के बाद विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट पर उठ रहे सवालों के जवाब में कहा कि वो बाहरी राय पर ध्यान नहीं देते हैं. कोहली ने मैच के बाद कहा कि मैं कभी भी पिछले गेम के स्कोर पर ध्यान नहीं देता हूं. मैंने पहले ही खुद को बहुत प्रेशर में डाल दिया है, कभी-कभी अच्छी इनिंग खेलने के बावजूद मैं खुद को जरूरी क्रेडिट नहीं देता हूं इसलिए मुझे इस बात की परवाह नहीं है कोई बाहर से क्या कहता है क्योंकि ये उनकी राय है.
IPL 2023: Swiggy के ट्वीट के बाद सुर्खियों में आया विराट और नवीन-उल-हक का विवाद
कोहली ने आगे कहा कि जब आप खुद को उन सिचुएशन्स में पाते हैं तो आप जानते हैं कि क्रिकेट मैच कैसे जीते जाते हैं. मैंने लंबे समय तक ऐसा किया है. मैं परिस्थितियों को भांप कर अपनी टीम के लिए मैच जिताने में गर्व महसूस करता हूं. मिडल ओवर्स में इनिंग को धीमा करने पर कोहली बोले कि वो अपनी टेक्नीक के प्रति ईमानदार हैं और फालतू शॉट नहीं खेलता.