लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा कि क्रिकेट से 4-5 महीने ब्रेक लेने से मुझे फायदा हुआ और उसकी बदौलत मेरे गेंदबाजी प्रदर्शन में सुधार आया और मैं लय में लौट रहा हूं. शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में जीत के हीरो रहे क्रुणाल ने कहा कि क्रिकेट से ब्रेक के दौरान मैंने सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला साथ ही अपने स्किल्स पर काम किया और अब उसका रिजल्ट दिखने लगा है.
वो बोले कि मैं इस समय मैं एक अच्छे हेडस्पेस में हूं. क्रुणाल ने कहा कि मैं शुरुआत में चार नंबर पर बल्लेबाजी करता था लेकिन बाद में नंबर सात पर आने लगा और और मेरी बैटिंग परफॉर्मेंस खराब होने लगी. हालांकि, अब दोबारा से मैं नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आ रहा हूं और जाहिर तौर पर इससे मुझे और टीम को फायदा होगा.