दिल्ली कैपिटल्स को गुरुवार रात खेले गए मुकाबले में आखिर IPL के इस सीजन की पहली जीत का स्वाद चखने का मौका मिल ही गया. दिल्ली को कोलकाता के खिलाफ मिली 4 विकेट की जीत के बाद फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने भी खुशी जताई और कहा कि पुराने दिनों की याद ताजा हो गई.
प्रेजेंटेशन सेरेमनी में गांगुली बोले कि हार का सिलसिला खत्म होने से काफी खुश हूं...मैं डगआउट में था और ये जीत मेरे पहले टेस्ट रन बनाने जैसी ही थी. गांगुली ने ये भी कहा कि दिल्ली ने अबतक शानदार बॉलिंग की है लेकिन हमें अपनी बैटिंग में सुधार की जरूरत है.