कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज जेसन रॉय के खिलाफ IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जेस रॉय ने आउट होने के बाद जमीन पर गिरी बेल्स पर बैट मारा था और इसी वजह से उनपर ये जुर्माना ठोका गया है.
बता दें कि RCB के खिलाफ जेसन रॉय ने 29 गेंदों में 56 रनों की तूफानी पारी खेली थी जिसकी बदौलत KKR स्कोरबोर्ड पर 200 रनों को लगाने में कामयाब रही और 21 रनों से जीत दर्ज की.