इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का आईपीएल के बीच में कोहनी का छोटा ऑपरेशन हुआ. मुंबई इंडियंस के लिए खेलते समय उनकी पुरानी चोट फिर उभर आई थी और वह 19 दिन से ब्रेक पर थे.
ब्रिटिश अखबार 'डेली टेलिग्राफ' के अनुसार आर्चर सर्जरी के लिए बेल्जियम गए थे. उनकी सर्जरी एंटवर्प के मशहूर सर्जन रोजर वान ने की जो कोहनी के स्पेशलिस्ट हैं. अब वह रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने के लिए फिट हैं.
उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पहला मैच खेला था और चार ओवर में 33 रन दिए थे. उन्हें उस मैच में कोई विकेट नहीं मिली. इसके बाद वह 19 दिन ब्रेक पर थे और वापसी करते हुए पंजाब के खिलाफ चार ओवर में 42 रन दे डाले और एक ही विकेट मिली.