आईपीएल 2023 में जोरदार प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है, जहां टीम के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल इंटरनेशनल ड्यूटी के चलते वापस आयरलैंड लौट गए हैं. लिटिल 9 मई से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने देश के लिए खेलते नजर आएंगे.
IPL 2023: LSG ने की केएल राहुल के रिप्लेसमेंट की अनाउंसमेंट, इस बल्लेबाज को टीम में दी जगह
लिटिल को इस साल पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 8 मैच खेले और 6 विकेट झटके.
लिटिल के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के फास्ट बॉलर एनरिच नॉर्खिया भी पर्सनल कारणों से वापस अपने देश लौट गए हैं. यही वजह है कि वह शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.