कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर गुरुवार को शार्दुल ठाकुर के बल्ले की गरज देखने को मिली. उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों पर 68 रनों की जोरदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान शार्दुल ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. शार्दुल ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर छठे विकेट लिए 103 रनों की साझेदारी की.
IPL 2023: RCB ने चोटिल खिलाड़ियों, Reece Topley और Rajat Patidar की रिप्लेसमेंट का ऐलान
उनकी इस पारी के बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने उनकी जमकर तारीफ की है. केकेआर टीम की जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पठान ने कहा कि प्रेशर में शार्दुल ठाकुर ने जिस तरह की पारी खेली, वह शानदार थी. वह जब मैदान पर उतरे थे, जब केकेआर के आधे बल्लेबाज डगआउट में वापस लौट चुके थे.
उन्होंने आगे कहा कि उनकी पारी ने मैच का रुख ही पलट डाला. आप इस तरह की पारी की उम्मीद आंद्रे रसेल, नितीश राणा या मनदीप सिंह से कर सकते हैं. उन्होंने जिस तरह से अपना बीस्ट मोड दिखाया, वह एकदम हटकर था. आप शार्दुल से 30-35 रनों की पारी की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन ये पारी तो अविश्वसनीय थी, जो सबकी उम्मीदों से परे थी.