पिछले कुछ मैचों में अच्छे प्रदर्शन से प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स से भिडे़गी. इस मैच में जीत दर्ज करके कोलकाता प्वॉइंट्स टेबल में टॉप फोर में पहुंचना चाहेगा.
दो बार की चैंपियन केकेआर ने करो या मरो की स्थिति में पहुंचने के बाद शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी बॉल तक पहुंचे पिछले दोनों मैचों में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा.
वही पिछले सीजन का उपविजेता राजस्थान रॉयल्स लगातार तीन मैचों में हार से पस्त है. राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी गलत रणनीति के कारण 200 रन से अधिक के स्कोर का बचाव करने में नाकाम रही और अब वह करो या मरो की स्थिति में पहुंच गई है. केकेआर के लिए जहां तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट चिंता का विषय है वहीं रॉयल्स को भी इस महत्वपूर्ण मैच में सही रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा.
टीम न्यूज
कोलकाता के स्पिनर सुनील नरेन ने पिछले आठ मैचों में बस एक विकेट ही झटका है. ऐसे में टीम उन्हें राजस्थान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकती है.
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 14 मैचों में कोलकाता ने जीत दर्ज की है, वहीं 12 मैचों में राजस्थान की टीम के हिस्से जीत आई है. इसके अलावा पिछले 6 में से 4 मैचों में कोलकाता ने जीत दर्ज की है.
मौसम अपडेट
कोलकाता के मौसम की बात की जाए तो मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन- Jason Roy, Rahmanullah Gurbaz (wk), Venkatesh Iyer, Nitish Rana (c), Andre Russell, Rinku Singh, Shardul Thakur, Vaibhav Arora, Harshit Rana, Suyash Sharma, Varun Chakaravarthy
राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन- Jos Buttler, Yashasvi Jaiswal, Sanju Samson (c & wk), Joe Root, Dhruv Jurel, Shimron Hetmyer, Ravichandran Ashwin, Murugan Ashwin, Sandeep Sharma, Trent Boult, Yuzvendra Chahal