गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में सातवीं जीत हासिल कर ली. टीम ने आईपीएल के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही सीएसके ने प्लेऑफ के करीब खुद को पहुंचा दिया है.
इस साल 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है वनडे वर्ल्ड कप, जानें किस दिन होगा भारत-पाक मैच?
उसके 12 मैचों में अब 15 प्वॉइंट्स हो गए हैं. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की 11 मैचों में यह सातवीं हार है. उसके आठ प्वॉइंट्स ही हैं. दिल्ली का अगला मुकाबला 13 मई को पंजाब किंग्स से होगा. वहीं चेन्नई की टीम 14 मई को कोलकाता के खिलाफ उतरेगी.