आईपीएल 2023 में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में जहां राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराया, वहीं दूसरे मैच में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया.
इन दोनों मैच के बाद आईपीएल के प्वॉइंट टेबल में काफी बदलाव आया है. अब पहले नंबर पर राजस्थान की टीम आ गई है, वहीं दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है. इसके साथ ही गुजरात की टीम तीसरे नंबर पर आ गई है.
इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ प्वॉइंट टेबल में छठे नंबर पर थी, लेकिन मुंबई के खिलाफ जीत के बाद चेन्नई के 4 प्वॉइंट हो गए और अब टीम चौथे स्थान पर आ गई. दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस इससे पहले टेबल में आठवें नंबर पर थी और अभी भी वहीं है.