आईपीएल 2023 में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स बुधवार को मजबूत चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रन से हराकर प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स दूसरे नंबर पर खिसक गई है.
हालांकि, राजस्थान और लखनऊ के एकसमान 6-6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण राजस्थान की टीम टॉप पर है. राजस्थान से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है.
IPL 2023: धोनी की धांसू उपलब्धि पर चेपॉक में मना जश्न, घरेलू मैदान पर सम्मानित हुए माही
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीम इस समय प्वॉइंट्स टेबल में क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर है. जबकि शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स छठे नंबर पर है.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने चारों मैच हार चुकी है और यही वजह है कि टीम का अब तक खाता भी नहीं खुला है.