सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक के बाद एडम जाम्पा और रविचंद्रन अश्विन के फिरकी के जादू से राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हरा दिया.
राजस्थान के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स की टीम जाम्पा और अश्विन की फिरकी के सामने शिवम दुबे के अर्धशतक और ऋतुराज गायकवाड़ की उम्दा पारी के बावजूद छह विकेट पर 170 रन ही बना सकी.
इसके साथ ही राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. रॉयल्स, सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस तीनों के 10 प्वॉइंट्स हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण रॉयल्स की टीम टॉप पर है. टाइटंस ने हालांकि बाकी दो टीम के आठ की तुलना में एक मैच कम खेला है.