रविंद्र जडेजा की अगुवाई में अपने स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद डेवोन कोंवे के 57 गेंद में नाबाद 77 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया.
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर सनराइजर्स हैदराबाद सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी. जवाब में चेन्नई ने आठ गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 138 रन बनाए.
इस जीत के साथ चेन्नई छह मैचों में आठ प्वॉइंट्स लेकर तीसरे स्थान पर आ गई है. राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के भी छह मैचों में आठ प्वॉइंट्स हैं लेकिन बेहतर रनरेट के कारण वे पहले और दूसरे स्थान पर हैं. सनराइजर्स छह मैचों में चार प्वॉइंट्स लेकर दस टीमों में नौवें स्थान पर हैं.