आईपीएल 2023 के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम को इस सीजन की अपनी पहली जीत मिल गई है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाए.
इस टारगेट को दिल्ली ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच जीतने की सूरत में दिल्ली ने दो प्वॉइंट्स हासिल हुए, लेकिन इसके बाद भी टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की यह छह मैचों में चौथी हार रही.
टीम दो जीत और चार प्वॉइंट्स के साथ आठवें स्थान पर है. राजस्थान की टीम आठ प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है. लखनऊ भी आठ प्वॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है.