अभिषेक शर्मा के ऑलराउंड खेल और आखिरी ओवरों में हेनरिच क्लासेन की आक्रामक बल्लेबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 के 40वें मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को नौ रन से शिकस्त दी.
IPL 2023: शंकर और मिलर के तूफान में उड़ी केकेआर, 7 विकेट से जीती गुजरात
सलामी बल्लेबाज अभिषेक की 36 गेंद में 67 रन और क्लासेन की 27 गेंद में नाबाद 53 रन की पारी के दम पर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 197 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 188 रन ही बना सकी.
इस मैच में हार के बाद दिल्ली के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने की राह और मुश्किल हो गई है. 8 मैच के बाद टीम के सिर्फ 4 प्वॉइंट्स हैं. इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस की टीम 12 प्वॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर है. गुजरात की टीम के बाद राजस्थान दूसरे, लखनऊ तीसरे और सीएसके चौथे नंबर पर है. इन तीनों टीमों के एकसमान 10-10 प्वॉइंट्स हैं.