राशिद खान और नूर अहमद की फिरकी के जादू के बाद दमदार बल्लेबाजी से गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स को 37 गेंद शेष रहते नौ विकेट से हराकर प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
तेजी से रिकवर हो रहे भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, खुद दिया अपनी फिटनेस पर अपडेट
राजस्थान की पारी को 17.5 ओवर में 118 रन पर रोकने के बाद गुजरात टाइटंस ने 13.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की यह 10 मैचों में सातवीं जीत है और वह प्वॉइंट्स टेबल में 14 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है.
राजस्थान की टीम इतने ही मैचों में पांचवीं हार के बाद चौथे स्थान पर है. उसके 10 मैच में 10 प्वॉइंट्स हैं. राजस्थान को पांच जीत और पांच हार मिली हैं.