आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल के चार विकेट के बाद यशस्वी जायसवाल की 47 गेंद में 98 रन की नाबाद पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से हरा दिया.
IPL 2023: जोफ्रा आर्चर के लिए मुंबई इंडियंस के पास है स्पेशल ऑफर! ECB को भी लगेगा झटका
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का फैसला सही साबित हुआ और उनके गेंदबाजों ने कोलकाता को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया. जवाब में रॉयल्स ने सिर्फ एक विकेट खोकर 13.1 ओवर में 151 रन बनाए.
इस जीत के साथ ही राजस्थान की टॉप 4 में वापसी हो गई है. राजस्थान की 12 मैचों में यह छठी जीत है और उसके 12 प्वॉइंट्स हो गए हैं. राजस्थान अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. दूसरी ओर कोलकाता की टीम 12 मैचों में सातवीं हार के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है. उसके 10 प्वॉइंट्स हैं.