कार्यवाहक कप्तान सैम करन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी और हरप्रीत भाटिया के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 गेंद में 92 रन की साझेदारी के बाद अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 में शनिवार को मुंबई इंडियंस को 13 रन से शिकस्त दी.
पंजाब ने आठ विकेट पर 214 रन बनाने के बाद मुंबई को छह विकेट पर 201 रन पर रोक दिया. मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी लेकिन अर्शदीप सिंह ने लगातार गेंदों पर तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा को बोल्ड करके टीम की जीत सुनिश्चित की.
इस मैच के बाद पंजाब की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई की टीम 6 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स की टीम सबसे ऊपर जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे नीचे है.