आईपीएल 2023 में गुरुवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मैच हुआ, जिसमें बाजी गुजरात ने मारी. पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या की टीम ने शानदार वापसी की है.
IPL 2023: शुभमन गिल के दम पर गुजरात टाइटंस की आसान जीत, पंजाब को 6 विकेट से दी मात
गुजरात ने अब तक 4 मुकाबलों में 3 मैच जीत लिए हैं. इसके साथ ही वह प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. गुजरात से ऊपर छह प्वॉइंट्स के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान पर रॉयल्स की टीमें हैं. लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे फिसड्डी है क्योंकि वह अब तक एक भी मैच जीत नहीं सकी है.