राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 में बुधवार को रोमांचक मैच देखने को मिला. लास्ट बॉल तक चले इस मैच में पंजाब ने 5 रन से करीबी जीत दर्ज की. यह टूर्नामेंट में शिखर धवन की टीम की लगातार दूसरी जीत है. हालांकि इस जीत के बावजूद पंजाब पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर नहीं है.
IPL 2023 Points Table: लगातार 2 जीत के साथ टॉप पर पहुंची गुजरात, जानें पॉइंट्स टेबल का पूरा हाल
टॉप पर इस समय गुजरात की टीम है, जिसके 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. गुजरात की तरह ही पंजाब के भी 4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन वह नेट रनरेट में गुजरात से पीछे है. इन दोनों टीमों के बाद आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का नंबर आता है, जिसके एकसमान 2 प्वॉइंट्स हैं.
बता दें कि अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स का अभी तक खाता नहीं खुल सका है.