आईपीएल 2023 में रविवार को दो मैच हुए. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ, जिसमें कोलकाता ने 3 विकेट से जीत दर्ज की, वहीं दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट के हरा दिया.
IPL 2023: बल्ले से नहीं निकल रहे थे रन, खेलने पर उठे सवाल... लेकिन अब रंग में लौटे क्रुणाल पांडया
इन दोनों मैचों के बाद प्वॉइंट टेबल में काफी बदलाव आया है. पंजाब को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 2 प्वॉइंट मिले. हैदराबाद की इस सीजन में यह पहली जीत है. इससे पहले टीम अपने दोनों मुकाबले हार चुकी थी. दूसरी तरफ पंजाब ने इस सीजन की पहली हार झेली है. उन्होंने इस मैच से पहले अपने दोनों मुकाबले जीते थे.
पंजाब के 4 प्वॉइंट हैं और वह प्वॉइंट टेबल में छठे नंबर पर है. हैदराबाद की टीम 2 प्वॉइंट के साथ आठवें नंबर पर आ गई है. बात करें प्वॉइंट टेबल में सबसे ऊपर टीम की तो राजस्थान रॉयल्स 4 प्वॉइंट के साथ पहले नंबर पर है. इस समय राजस्थान समेत 6 टीमों के एकसमान 6 प्वॉइंट्स हैं.