आईपीएल के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने 14 रन से जीत हासिल की.
सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.मुंबई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 192 रन बनाए.जवाब में हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई.
हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत मुंबई की लगातार तीसरी जीत है और इसके साथ ही टीम छठे नंबर पर आ गई है. इस लिस्ट में आठ प्वॉइंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स पहले नंबर है. बात करें सबसे फिसड्डी टीम की तो यहां दिल्ली कैपिटल्स है जो पांच मैचों के बाद भी अपना खाता नहीं खोल सकी है.