पिछले मैच में अप्रत्याशित जीत दर्ज करके अपनी उम्मीदें जगाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बल्लेबाजों को शनिवार को आईपीएल मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्पिनरों के सामने कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा. लखनऊ के पास रवि बिश्नोई, अनुभवी अमित मिश्रा और कप्तान क्रुणाल पांड्या के रूप में उपयोगी स्पिन तिकड़ी है जिनके सामने सनराइजर्स के बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ सकता है.
IPL 2023: Faf du Plessis के सिर सजी है ऑरेंज कैप, जानें पर्पल कैप पर किस खिलाड़ी का है कब्जा?
लखनऊ ने पिछले 5 मैचों में सिर्फ 1 मैच गंवाया है, लेकिन यदि वह एडेन मार्कराम की अगुवाई वाली सनराइजर्स की टीम को हरा देता है तो फिर वह टॉप फोर में जगह बना देगा. जहां तक सनराइजर्स की टीम की बात है तो वह प्वॉइंट्स टेबल में आठ प्वॉइंट्स लेकर नौवें स्थान पर है. सनराइजर्स की बल्लेबाजी तीन विदेशी खिलाड़ियों एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन और ग्लेन फिलिप्स पर निर्भर है.
अगर स्पिनरों की बात की जाए तो लखनऊ का पलड़ा हैदराबाद पर भारी लगता है। वाशिंगटन सुंदर के चोटिल हो जाने से सनराइजर्स का स्पिन विभाग कमजोर पड़ा है। उसकी तरफ से केवल एक स्पिनर मयंक मारकंडे ही अब तक अच्छा प्रदर्शन कर पाया है.
टीम न्यूज
पिछले मैच में बैटिंग को मजबूत करने के लिए बाहर किए गए नवीन उल हक लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं. टीम के क्विटन डिकॉक, कायल मेयर्स, मार्कस स्टोयनिस और निकोलस पूरन के खिलाने की उम्मीद है.
हेड-टू-हेड
लखनऊ और हैदराबाद के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं और इन दोनों मैचों में लखनऊ ने जीत दर्ज की है.
मौसम अपडेट
दोनों टीमों के बीच होने इस मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- Anmolpreet Singh, Abhishek Sharma, Rahul Tripathi, Heinrich Klaasen, Aiden Markram, Glenn Phillips, Abdul Samad, Marco Jansen, Mayank Markande, Bhuvneshawar Kumar, T Natarajan.
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन- Quinton de Kock(w), Kyle Mayers, Deepak Hooda, Krunal Pandya(c), Marcus Stoinis, Nicholas Pooran, Swapnil Singh, Yash Thakur, Ravi Bishnoi, Mohsin Khan, Avesh Khan