मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को लखनऊ की जीत के हीरो रहे मोहसिन खान ने अपने शानदार प्रदर्शन को अपने बीमार पिता को समर्पित किया है, जिन्हें 10 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. मैच के बाद मोहसिन ने इमोशनल बात शेयर करते हुए कहा कि मेरे पिता 16 मई को हुए मैच से पहले तक ICU में एडमिट थे और मैं अपनी टीम की इस शानदार जीत को उन्हें डेडिकेट करता हूं क्योंकि मैंने उनके लिए ये किया.
IPL 2023 POINTS TABLE: टॉप 3 में पहुंची लखनऊ की टीम, मुंबई इंडियंस को हुआ नुकसान
वो बोले कि ये एक कठिन समय रहा क्योंकि मैं चोटिल था और 1 साल के अंतराल के बाद खेल रहा था. इस मैच में मोहसिन ने 3 ओवर में 26 रन देकर 1 चटकाई. अहम ये है कि उन्होंने लास्ट ओवर में मैच को पलट दिया जब मुंबई को जीत के लिए सिर्फ 11 रनों की दरकार थी.
मोहसिन ने टीम और सपोर्टिंग स्टाफ का उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया है. लास्ट ओवर में अपनी स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश सिर्फ यही थी कि जो मैंने प्रैक्टिस में किया, उसे अब अंजाम दिया जाए.