केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स शुक्रवार को एक अहम मुकाबले में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. इस मैच में राहुल को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दोनों टीमों ने सात में से चार मैच जीते हैं और कठिन होती जा रही प्लेऑफ की दौड़ में अब हर मैच महत्वपूर्ण हो गया है. लखनऊ टीम के दिमाग में अब भी गुजरात से मिली हार होगी, जब वह जीता हुआ मैच हार गई थी.
washington sundar ruled out: SRH का ये स्टार ऑलराउंडर IPL से हुआ बाहर, ये है वजह...
तेज गेंदबाज मार्क वुड की गैरमौजूदगी में लखनऊ का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है, लेकिन उनके स्टार दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी ओर पंजाब ने अपनी गलतियों से कुछ मैच गंवाए हैं लेकिन वह अब कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी. टॉप ऑर्डर में प्रभसिमरन सिंह और मैथ्यू शॉर्ट को टिककर खेलना होगा जबकि लियाम लिविंगस्टोन अभी तक अपनी लय में नहीं दिखे हैं.
टीम के कार्यवाहक कप्तान सैम करन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया और वे इसे बरकरार रखना चाहेंगे. अर्शदीप सिंह नई और पुरानी दोनों गेंद से प्रभावी रहे हैं. टीम को अब कगीसो रबाडा और नाथन एलिस में से एक को चुनना होगा जो आसान नहीं है.
टीम न्यूज
तेज गेंदबाज मार्क वुड की गैरमौजूदगी में लखनऊ का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है. वुड 15 अप्रैल के बाद से एक भी मैच नहीं खेल सके हैं और अगर रिपोर्ट्स को मानें तो वह पंजाब के खिलाफ मैच में वापसी कर सकते हैं.
कंधे की चोट के कारण पिछले तीन मुकाबलों को मिस करने वाले पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन लखनऊ के खिलाफ वापसी करेंगे, जोकि टीम के लिए बूस्ट साबित होगा.
हेड टू हेड
दोनों टीमें अब तक दो बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों ने एक-एक बार मैच अपने नाम किया है.
मौसम पूर्वानुमान
मौसम की बात करें तो इस मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
पंजाब की संभावित प्लेइंग XI: Shikhar Dhawan, Prabhsimran Singh, Matthew Short, Liam Livingstone, Sam Curran (c), Jitesh Sharma (wk), Harpreet Singh Bhatia, Shahrukh Khan, Harpreet Brar, Rahul Chahar, Arshdeep Singh.
लखनऊ की संभावित प्लेइंग XI: KL Rahul (c), Kyle Mayers, Deepak Hooda, Marcus Stoinis, Krunal Pandya, Nicholas Pooran (wk), Ayush Badoni, Mark Wood, Amit Mishra, Avesh Khan, Ravi Bishnoi