केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने अब तक तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की है. टीम का ऑवरऑल प्रदर्शन तो अच्छा है, लेकिन शुरुआती मैचों में टीम के अहम खिलाड़ी क्रुणाल पांडया का खेल उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. वह जब चेन्नई के खिलाफ सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए तो उन पर सवाल उठने लग गए.
IPL 2023: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, तोड़ डाला विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड
इस मैच के बाद उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जहां उन्होंने पिछली 20 आईपीएल पारियों में सिर्फ एक बार ही 25 से ज्यादा का स्कोर बनाया. हालांकि इस मैच के बाद उनके खेल में बदलाव आया और उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अगले मैच में जोरदार खेल दिखाया.
उन्होंने पहले बॉलिंग में हैदराबाद के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ते हुए तीन विकेट झटके और बाद में बल्लेबाजी में 34 रनों का योगदान दिया. क्रुणाल के इस प्रदर्शन के बाद लखनऊ की टीम पहले से ज्यादा व्यवस्थित नजर आ रही है. इसके साथ ही लखनऊ की टीम ने 9 अन्य आईपीएल टीमों के लिए खतरे की घंटी बढ़ा दी है.