'आखिरकार एक तेंदुलकर के पास आईपीएल विकेट है.'
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे के अपना पहला आईपीएल विकेट लेने के बाद ट्विटर पर यह लिख कर अपनी खुशी जाहिर की.
अर्जुन तेंदुलकर अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे थे और उन्होंने 2.5 ओवरों में 18 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. मुंबई की लगातार तीसरी जीत के बाद अर्जुन ने अपने दिग्गज पिता से मिली सलाह के बारे में बताया.
23 वर्षीय अर्जुन ने कहा,'हम खेल से पहले रणनीति पर चर्चा करते हैं और उन्होंने मैच से पहले की हुई प्रैक्टिस के बारे में सोचने को कहा. मैंने सिर्फ अपनी रिलीज पर फोकस किया, अच्छी लेंथ और सामने की ओर गेंदबाजी की. अगर यह स्विंग होती है, तो यह एक बोनस है, अगर नहीं हो तो वही सही.'