IPL 2023: मेयर्स, पूरन या स्टॉयनिस!  डी कॉक की प्लेइंग X1 में एंट्री के लिए कौन होगा टीम से OUT?

Updated : Apr 06, 2023 09:56
|
Editorji News Desk

लखनऊ सुपर जायंट्स में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक जल्द ही वापसी करेंगे लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि डी कॉक की वापसी के बाद आखिर किसे प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाएगा. मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन और काइल मेयर्स ये वो तीन बल्लेबाज हैं जिनमें से किसी एक के बाहर बैठने के बावजूद ही डी कॉक की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है. 


आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले सीजन में डी कॉक ने LSG के लिए 500 से ज्यादा रन बनाए और वो दूसरे सबसे बड़े रन स्कोरर थे. ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मुकाबले में टीम में जरूर जगह देने पर विचार करेगा लेकिन सवाल ये है कि वो किसे रिप्लेस करेंगे?


मार्क वुड इस सीजन LSG के पेस अटैक को लीड कर रहे हैं. ऐसे में जाहिर तौर पर टीम में उनका स्थान निश्चित है. वहीं काइल मेयर्स की दो ताबड़तोड़ पारियों ने टीम में उनकी जगह को पक्का कर दिया है. IPL इतिहास में ये पहली बार है जब किसी डेब्यूटांट ने बैक टू बैक दो मुकाबलों में अर्धशतकीय पारियां खेली हों. 


मार्क वुड और मेयर्स प्लेइंग इलेवन में पूरी तरह फिट हैं तो दो ही ऑप्शन बचते हैं जिन्हें बाहर बैठाया जा सकता है और वो हैं पूरन और स्टॉयनिस. पूरन पर फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपये खर्चे हैं और उन्होंने 174 के स्ट्राइक रेट के साथ अबतक खेले गए दोनों ही मुकाबलों में 30 से ज्यादा रनों की पारियां खेली हैं.


ऐसे में मार्कस स्टॉयनिस अकेले ऐसे ऑप्शन हैं जिनके बाहर रहने के चलते डी कॉक की टीम में एंट्री हो सकती है क्योंकि अबतक स्टॉयनिस उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने मे कामयाब नहीं रह सके हैं. IPL 2022 में स्टॉयनिस 20 से कम की औसत से सिर्फ 156 रन ही बना सके थे जबकि इस सीजन खेले दो मुकाबलों में भी वो 118 से कम की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 33 रन ही बना सके हैं. हालांकि, स्टॉयनिस ने बीते सीजन लखनऊ के लिए कोलकाता के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बॉल से अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इस सीजन उन्होंने अभी तक गेंदबाजी नहीं की है और ये भी उनके पक्ष में नहीं जाता है.

Quinton de Kock

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video