टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है. हिटमैन IPL में 250 छक्कों का आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 27 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे.
इसी के साथ आईपीएल में उनके 250 छक्के पूरे हो गए. वह आईपीएल में 250 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम आता है जिन्होंने इस लीग में कुल 357 छक्के जड़े हैं तो वहीं एबी डिविलियर्स रोहित से बस एक कदम आगे 251 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
IPL 2023: BCCI ने की प्लेऑफ मैचों के वेन्यू का ऐलान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल