आईपीएल 2023 का आधा पड़ाव पार हो चुका है. इस अहम पड़ाव के बाद सबकी निगाहें मुंबई इंडियंस पर हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह टीम जोरदार वापसी के लिए मशहूर है. टीम के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा पर भी सबकी निगाहें हैं, जिनका बल्ला एकदम खामोश है.
IPL 2023 से बाहर हुए LSG के कप्तान केएल राहुल! WTC फाइनल खेलना भी मुश्किल
रोहित इस सीजन के आठ मैचों में ओपनर होने के बाद भी बस 184 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133 से भी कम है. वहीं बैटिंग औसत 23 का रहा है. इन 8 पारियों में रोहित के बल्ले से केवल एक फिफ्टी निकली है.
रोहित अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. टीम के लिए सबसे ज्यादा 248 रन तिलक वर्मा ने बनाए हैं. उनके अलावा कैमरन ग्रीन के 243 रन हैं, इशान किशन के 211 रन हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 201 रन ठोके हैं.